[ad_1]

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
बीएचयू में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 25 छात्रों का चयन साढ़े नौ लाख रुपये हर साल के पैकेज पर किया गया है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की ओर से कराए गए कैंपस सेलेक्शन में 113 छात्र शामिल हुए थे। साक्षात्कार के बाद 25 का चयन हुआ। विश्वविद्यालय के नवगठित करियर मार्गदर्शन, प्रशिक्षण एवं स्थानन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. वीके चंदोला के निर्देशन में 29 नवंबर को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में 113 छात्र शामिल हुए थे।
चयनित छात्र-छात्राओं में आस्था जायसवाल, अभिषेक चौबे, रत्नेश सोनी, मानसी, प्रेयसी कुमारी, जया, अपर्णा राय, रोहित कुमार, आशुतोष द्विवेदी, जयदीप नामा, रायी ज्योतिर्मई, सिद्धार्थ शौर्य, अनुष्का, शुभम यादव शामिल हैं।
इसके साथ ही कृतिका सिंह, कुमार पंकज राय, धीरज सक्सेना, खुशी शर्मा, रश्मि पाल, लक्ष्मण कुमार, निखिल कुमार अस्थाना, सूरज कुमार जायसवाल, हरिशव कुमार, शुभम भास्कर और हर्ष मोदनवाल का चयन किया गया है। ट्रेनिंग एवं प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. उमेश सिंह ने बताया कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की ओर से आने वाले दिनों में और भी कैंपस सेलेक्शन होंगे।
[ad_2]
Source link