BHU Trauma Center: पीएम मोदी ने क्रिटिकल केयर यूनिट का किया शिलान्यास, 15 माह में बनकर होगी तैयार

[ad_1]

PM Modi laid foundation stone of Critical Care Unit at BHU Trauma Center

ऐसा बनकर तैयार होगा क्रिटिकल केयर यूनिट।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में बनने वाले 150 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का काम 15 माह में पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका सेवापुरी स्थित बरकी से शिलान्यास करने के बाद निर्माण वाले जगह पर साफ सफाई सहित अन्य काम शुरू हो गए हैं। 

कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, आईएमएस बीएचयू निदेशक प्रो एसएन संखवार ने ट्रॉमा सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह के साथ उस जगह को देखा जहा पर यह यूनिट बनाई जानी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पहले ही सीसीयू बनवाए जाने को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी करवाई जा चुकी हैं। 119.74 करोड़ की लागत से छह मंजिला वाली इस यूनिट का निर्माण माह के अंत तक शुरू हो सकता है। यूनिट का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। यहां साफ-सफाई सहित अन्य जरूरी औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *