[ad_1]

जम्मू में ऑनलाइन कैब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू कश्मीर के लिए लोगों के लिए बड़ी खबर है। अब जम्मू शहर में ऑनलाइन कैब की शुरुआत हो चुकी है। लोग महज अपने फोन के माध्यम से ऑनलाइन कैब बुक कर सकते हैं। बाकी बड़े शहरों की तरह अब जम्मू में भी लोगों को इस सुविधा का लाभ ले पा रहे हैं। लंबे समय से स्थानीय लोगों और पर्यटकों की इस मांग को अब पूरा कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि ऐप आधारित गाड़ियां चलने से यात्रियों का सफर आसान होगा। लोगों की जेब भी ढीली होने से बचेगी। इससे सबसे ज्यादा फायदा यहां प्रतिवर्ष आने वाले लाखों पर्यटकों के साथ घूमने जाने वाले स्थानीय लोगों को मिलेगा।
यूटी प्रशासन के परिवहन विभाग की ओर से जारी अंतिम नोटिफिकेशन में 250 से ज्यादा लोगों ने आपत्तियां दर्ज करवाई थीं। इसमें 80 फीसदी लोगों का तर्क था कि ओला-उबर जैसी टैक्सियां चलने से सबसे ज्यादा वाहन मालिक प्रभावित होंगे।
बड़ी संख्या में लोग टैक्सियां चलाकर परिवार का गुजारा करते हैं। ऐसे में वह बेरोजगार भी हो सकते हैं। इस पर परिवहन विभाग की ओर से कहा गया कि लोग बेरोजगार नहीं होंगे। लोग अपने वाहनों का ऐप आधारित गाड़ियों में रजिस्ट्रेशन आसानी से करवा सकते हैं। विभाग की ओर से ऐसी तमाम आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है।
ऐसे सफल हुई कवायद
प्रदेश की सड़कों पर ऐप आधारित गाड़ियां चलाने की कई सालों से कवायद चल रही थी। इसे धरातल पर उतारने के लिए इसी साल जुलाई के पहले हफ्ते में परिवहन विभाग की ओर से अंतिम नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसमें आम लोगों से राय और आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए कहा गया था। विभाग की ओर से शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है।
ऐप आधारित ओला उबर चलने से समय की जहां बचत होगी, वहीं मनमाना किराया वसूली पर भी रोक लगेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन चालक किराये का खुद ही निर्धारण कर लेते हैं, ऐसे में लोगों को परेशानी होती है, जिस पर अब रोक लगेगी।
ऐसे बुक करें ऑनलाइन कैब
- ऑनलाइन कैब बुक करने के लिए आपको ओला या उबर ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा
- इसके बाद अपने फोन में ऐप को ओपन करें।
- ओला में अपने आप को रजिस्टर करें, इसके लिए आपको अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी।
- अब वेरिफिकेशन के लिए आपको एक ओटीपी मिलेगा जो आपको यहां दर्ज करना होगा।
- अब आप ऐप में अपने आपको रजिस्टर कर चुके हैं। और अपनी कैब को बुक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
- ऐप में अपने गंतव्य की जानकारी भरें और अपने क्षमता अनुसार कैब को चुन कर बुक करें।
[ad_2]
Source link