[ad_1]

                        समस्तीपुर रेल मंडल कार्यालय
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
                                
बिहार के समस्तीपुर रेलवे मंडल को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1970. 49 करोड़ रुपये की राशि मिली है। रेलवे द्वारा इसको लेकर शुक्रवार को पिंक बुक जारी की गई है। पिंक बुक में समस्तीपुर रेलव मंडल की चल रही समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण, हसनपुर-सकरी रेल परियोजना के अलावा अन्य योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है, जिससे विकास की गति और तेज होगी।
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि लोकसभा में पेश हुए अंतरिम बजट में मंडल को विकास के लिए विभिन्न योजनाओं में राशि का प्रावधान किया गया है, जिससे विकास की गति तेज होगी। उन्होंने बताया कि मंडल में जारी दोहरीकरण के लिए 305 करोड़, नई रेल लाइन परियोजना के लिए 312 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 205 करोड़, रेल पथ के नवीकरण के लिए 40.05 करोड़, उपभोक्ता सुविधा के लिए 85.78 करोड़, सड़क संरक्षा कार्य के लिए 12.10 करोड़, सिंग्रनल और दूरसंचार के लिए 20 करोड़ और यातायात सुविधा के लिए 4.20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इन योजनाओं के लिए मिली राशि
कोसी ब्रिज के विकास के लिए 18 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा मिथिलांचल का ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए 56 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही खगड़िया-कुशेश्वरस्थान (44किमी) के लिए छह करोड़, दरभंगा-कुशेश्वरस्थान (70.14किमी) 50 करोड़, मोतिहारी-सीतामढ़ी (76.7 किमी) के लिए 50 करोड़, अररिया-सुपौल (92 किमी) के लिए 122 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।
आमान परिवर्तन-
- जयनगर-दरभंगा-नरकटियागंज (268 किमी) के लिए 20 करोड़
- सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली और सहरसा-फारबिसगंज (206.06 किमी) के लिए 120 करोड़ रुपये
- जयनगर-बैजलपुरा, बैजलपुरा-बर्दिवास एक्सटेंशन के लिए के लिए 60 करोड़ रुपये
दोहरी लाइन बिछाना-
- समस्तीपुर-दरभंगा (38 किमी) के लिए 50 करोड़ रुपये
- सगौली-वाल्मीकिनगर (109.7 किमी) के लिए 145 करोड़ रुपये
- मुजफ्फरपुर-सगौली (100.6 किमी) के लिए 5.23 करोड़ रुपये
- इंजन रिवर्सल से बचने के लिए ललितग्राम में नई बायपास लाइन (1.527 किमी) के लिए 15 करोड़ रुपये
- अमृत भारत स्टेशन कार्य के लिए 279.58 करोड़ रुपये
यातायात सुविधाएं-
- चमुआ हाल्ट का 3-लाइन ब्लॉक/पारण स्टेशन में परिवर्तन के लिए 96.30 करोड़ रुपये
- रामगढ़वा, कुमारबाग, डेंग टर्मिनल (चरण-1) के लिए 4.10 करोड़ रुपये
- नया माल गोदाम यातायात, बेतिया छावनी रेलवे क्रासिंग पर समपार संख्या 02 के बदले ऊपरी सड़क पुल के लिए 06 करोड़ रुपये
उपभोक्ता सुविधा-
- दरभंगा स्टेशन दूसरे प्रवेश द्वार (Gate) के प्रावधान के लिए 32 लाख रुपये
[ad_2]
Source link