[ad_1]

शोकाकुल परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नालंदा के खुदागंज थाना क्षेत्र के महमुदा गांव पुल के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सोमवार को सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के ऊपरी बाजार निवासी शंकर कुमार (35), उनकी (10) बेटी लक्ष्मी कुमारी (10) और जहानाबाद जिला के अरहेट गांव निवासी शंकर की सास राधारानी देवी (60) के रूप में हुई है।
शंकर के चचेरे भाई बिहारी कुमार ने बताया कि शंकर कुमार अपने परिवार के साथ कार से सोमवार को राजगीर के ब्रह्म कुंड में स्नान करने जा रहे थे। तभी खुदागंज थाना क्षेत्र के महमूदा पुल के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर घायल लोगों को इलाज के लिए पटना और एक व्यक्ति को पावापुरी अस्पताल भेजा गया है। कार में कुल नौ लोग सवार थे। शंकर कुमार एकंगरसराय बाजार में फल बेचते थे। राजगीर में राजकीय मलमास मेला चल रहा है। जहां हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन ब्रह्म कुंड में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
खुदागंज थाना अध्यक्ष बबन राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा दिया गया है।
[ad_2]
Source link