Bihar: अब बछवारा स्टेशन पर रुकेगी जनहित एक्सप्रेस; बनमंखी अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का एकमा पर प्रायोगिक ठहराव

[ad_1]

सार

Bihar Train News: यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस को बछवारा स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जाएगा। वहीं, बनमंखी अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस को एकमा पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही चार जोड़ी ट्रेनों को धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।

 

Now Janhit Express will stop at Bachwara station; stoppage of Banmankhi Amritsar Janseva Express at Ekma

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद

विस्तार


यात्रियों की सुविधा हेतु सहरसा और पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13205/06 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस को बछवारा स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस तीन सितंबर से 02.08 बजे बछवारा स्टेशन पहुंचेगी और 02.10 बजे यहां से प्रस्थान करेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस चार सितंबर से 11.11 बजे बछवारा स्टेशन पहुंचेगी और 11.13 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी सिलसिले में नौ सितंबर से गाड़ी संख्या 14617 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर एकमा में ठहराव प्रदान किया गया है। नौ सितंबर से यह गाड़ी 16.25 बजे एकमा पहुंचेगी और यहां से 16.27 बजे प्रस्थान करेगी।

यात्रियों की सुविधा हेतु चार जोड़ी ट्रेनों का धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 25 अगस्त से 18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का चौबे स्टेशन पर, 18623/24 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का गझंडी स्टेशन पर, 12987/88 सियालदह-अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस का हजारीबाग रोड स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 12379/80 अमृतसर-सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस का कोडरमा स्टेशन पर निम्नानुसार ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है:-

1. गाड़ी संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 16.04 बजे चौबे स्टेशन पहुंचेगी और 16.06 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 10.31 बजे चौबे स्टेशन पहुंचेगी और 10.33 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस 01.58 बजे गझंडी स्टेशन पहुंचेगी और दो बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस 00.54 बजे गझंडी स्टेशन पहुंचेगी और 00.56 बजे प्रस्थान करेगी।

5. गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 04.13 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचेगी और 04.15 बजे प्रस्थान करेगी।

6. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 09.35 बजे हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंचेगी और 09.37 बजे प्रस्थान करेगी।

7. गाड़ी संख्या 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस 18.32 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और 18.34 बजे प्रस्थान करेगी।

8. गाड़ी संख्या 12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस 09.56 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और 09.58 बजे प्रस्थान करेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *