[ad_1]

परिजनों को सांत्वना देते चिराग पासवान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मंगलवार को बालू माफियाओं के द्वारा बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन की हत्या के बाद जमुई के एसपी और डीएम ने कहा था कि इस पर हम बहुत सख्ती से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि इस घटना में शामिल अपराधी और बालू माफियाओं पर बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी। लेकिन उनकी निगरानी को चुनौती देते हुए बालू माफियाओं के बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने अगले ही दिन फिर जमुई में ही दो युवकों को कुचल दिया। जमुई अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल युवकों को पटना रेफर कर दिया।
अस्पताल पहुंचने पर इस वजह से चिराग ने कहा- करेंगे एफआईआर
गुरुवार को घायल युवक की मौत पटना के एक निजी अस्पताल में हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही चिराग पासवान पटना के उस निजी अस्पताल में पहुंचे। वहां परिजनों ने बताया कि बालू माफियाओं के इशारे पर अस्पताल ने लापरवाही करते हुए युवक की जान ले ली। इसके बाद चिराग पासवान अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें यह पाया कि उस वक्त अस्पताल के सारे चिकित्सक और मैनेजर सहित लगभग सभी कर्मी अस्पताल से गायब थे। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सारी करतूत बालू माफियाओं की है। इसके बाद चिराग पासवान ने बालू माफियाओं के साथ-साथ उस निजी अस्पताल और उस समय अनुपस्थित सभी कर्मियों पर FIR करने की बात कही। इस दौरान वहां पर काफी तनातनी की स्थिति हो गई।
मंगलवार को अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन की कर दी थी हत्या
मंगलवार को जमुई जिला के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत महुलिया टांड़ गांव के पास बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार गरही थाने के अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन और एक पुलिसकर्मी को कुचल दिया। उस घटना में प्रभात रंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। फिर अगले ही दिन दो युवकों को बुधवार को बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया जिसमें एक की गुरूवार को पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।
[ad_2]
Source link