[ad_1]

दुर्घटनाग्रस्त टेंपो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में लक्ष्मीपुर-झाझा मुख्य मार्ग के लडूंबा चौक के पास सोमवार की सुबह ट्रक और टेंपो की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायल बच्चों को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को खतरे से बाहर बताया है। वहीं, मृतक महिला की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के पोकसा गांव निवासी फुलटुस गोस्वामी के पत्नी अनीता देवी (28) के रूप में हुई है। जबकि दोनों घायलों में एक फुलटुस गोस्वामी का बेटा आरबी कुमार (9) और भतीजी संगम कुमारी (8) शामिल हैं।
लक्ष्मीपुर-झाझा मुख्य मार्ग स्थित लडूंबा चौक के पास सड़क को जाम कर नारेबाजी करते गुस्साए लोग
जानकारी के मुताबिक, अनीता देवी अपने बेटे आरबी कुमार और गोतनी की बेटी संगम कुमारी का आधार कार्ड बनवाने लक्ष्मीपुर प्रखंड के जिनहरा मोड़ जा रही थी। उसी दौरान लक्ष्मीपुर-झाझा मुख्य मार्ग स्थित लडूंबा चौक के पास पहुंचते ही सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक ऑटो में टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। वहीं, ट्रक की टक्कर से ऑटो सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में अनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना से गुस्साए लोग लक्ष्मीपुर-झाझा मुख्य मार्ग स्थित लडूंबा चौक के पास सड़क को जाम कर नारेबाजी करने लगे। साथ ही अज्ञात ट्रक के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम कर रहे लोगों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साए लोग अपनी मांग पर अड़े रहे।
[ad_2]
Source link