[ad_1]

राजद नेता ने लगाई मदद की गुहार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महागठबंधन के नेता को हत्या की धमकी मिली है। एक पत्र के जरिए उनसे 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है। कहा गया है कि अगर रकम नहीं देंगे तो मौत के घाट उतार दिया जाएगा। अब यह नेता अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं। यह मामला मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पंचायत इलाके की है। बुधवार को पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता कुढ़नी के मनकौनी निवासी प्रदीप कुमार यादव को भाकपा माओवादी की ओर से धमकी भरा पत्र मिला। इसमें लिखा है कि “आप मृत्युदंड कम कराने के एवज में 10 लाख की राशि दो भुगतान में भरे। हमारे एरिया कमांडर को मिस कॉल करे। नंबर ऑफ होने पर आईएम एग्री लिखकर एसएमएस करें।”
पुलिस को बताने पर मौत के घाट उतार दिए जाओगे
पीड़ित राजद नेता ने फकुली ओपी में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि सुबह दालान की खिड़की पर भाकपा माओवादी संगठन के नाम से पत्र रखा था। पत्र के नीचे दाहिने तरफ लाल सलाम एसी नॉथ बिहार कमेटी ने लिखा था। इसके अलावा, अंग्रेजी में हस्ताक्षर किया हुआ था। पत्र में लिखा है कि प्रदीप बाबू प्रतिशोध स्वरूप आप हत्या की सूची में है। लेकिन, कुछ साथियों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है। इसलिए, आप मृत्युदंड कम करने के लिए 10 लाख रुपए दो किस्त में भुगतान कर दें। इसके लिए हमारे एरिया कमांडर संजय साह के मोबाइल पर तीन मिस्ड कॉल करें। फोन ऑफ रहने पर आईएम एग्री लिखकर एसएमएस करें। पुलिस को बताने पर मौत के घाट उतार दिए जाओगे।
2013 में भाई और भतीजे की हुई थी हत्या
बताया जाता है कि 24 जून 2013 की रात प्रदीप के बड़े भाई लक्ष्मी प्रसाद यादव और उनके बड़े पुत्र सुभाष यादव की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। मामले में कुढ़नी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसकी डीएसपी पश्चिमी की मिली थी। हत्या के बाद प्रदीप की सुरक्षा के लिए आरक्षी निरीक्षक ने पुलिस को तैनात किया था। लेकिन, कुछ महीनों बाद वापस ले लिया गया था। वहीं इस हत्या की धमकी मिलने के बाद राजद नेता ने मुजफ्फरपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस से अपील है कि वह मेरी जान की रक्षा करे।
[ad_2]
Source link