[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के आरा की नगर थाना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरों के पास से चोरी के आभूषण और कपड़े समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में दो राजस्थान, एक मध्य प्रदेश और दो बिहार के आरा के रहने वाले हैं। इस गिरोह का पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। बहरहाल गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि पांच अप्रैल की रात नगर थाना के जैन कॉलोनी शिव गंगा नगर, मझौआ बांध निवासी दीपक कुमार सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर सोने–चांदी के जेवरात समेत 10 लख रुपये के मूल्य की संपत्ति चोरी की थी। इस मामले में संबंधित थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरा रमना मैदान में छापामारी कर जयपुर राजस्थान क्षेत्र निवासी राधेश्याम, रोमियो कुमार और मध्य प्रदेश के मैहर निवासी बंटी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
बाद में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया निवासी लोकनाथ उर्फ भोला और पिंटू कुमार को धर दबोचा गया। आरोपियों के पास से करीब तीन सौ ग्राम गली हुई चांदी और कपड़े बरामद किए गए हैं। चोरी की चांदी को गला दिया गया था, जिससे की गहनों की पहचान न हो सके। पकड़े गए आरोपी घरों को चिन्हित कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
[ad_2]
Source link