[ad_1]

मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के भोजपुर जिले के आरा में चांदी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा सोन नदी के तट से 45 साल के व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक के सिर पर काफी गंभीर चोट के निशान भी पाए गए हैं। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजन सड़क जाम कर हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, चांदी थाना के विशुनपुरा गांव निवासी जीतन सिंह उर्फ इंद्रजीत सिंह (45) बालू घाट पर मजदूरी का काम करते थे। रोज की तरह कल शाम भी मजदूरी करने गांव के सोन तट पर गए थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन की। लेकिन जीतन सिंह की कोई खबर नहीं मिली। वहीं, आज शुक्रवार की सुबह बकरी चराने वाले लोगों ने सोन के किनारे एक शव को देखा। इसके बाद गांव में ये खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। भीड़ में से एक व्यक्ति ने जीतन सिंह की पहचान की और परिजन और पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद मौके पर मृतक पर परिजन पहुंचे। फिर शव के साथ नासरीगंज-छपरा नेशनल हाइवे को जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जाम खुलवाया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि जीतन सिंह ने गांव के कुछ लोगों के साथ बैठ कर शराब पी। उसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसमें बालू उठाने वाले बेलचा से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में चांदी थाना पुलिस ने हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link