Bihar: आरा रेलवे स्टेशन पर किसान की ट्रेन से कटकर मौत; बेटे से मिलने के लिए जा रहा था झारखंड

[ad_1]

Bihar: Farmer going to Jharkhand to meet his son died after being hit by train at Arrah railway station

किसान की मौत से गम में डूबे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के भोजपुर जिले के आरा रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म पर सोमवार की शाम ट्रेन से कटकर एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को मृतक की पहचान कर ली है। मृतक की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी स्वर्गीय जय राम सिंह के (65) सियाराम सिंह है। घटना के बाद इसकी सूचना रेल पुलिस के द्वारा परिजनों को दी गई। सूचना मिलने के बाद परिजन रेल थाना पहुंचे और शव का शिनाख्त की।

 

मृतक के दामाद अजीत सिंह ने बताया कि सियाराम सिंह सोमवार की शाम अपने छोटे बेटे अरुण के पास जाने के लिए घर से निकले थे। उसके बाद आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आ रहे थे। उसी दौरान आरा रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर यह घटना घट गई। लेकिन मंगलवार की सुबह तक जब उनकी कोई सूचना नहीं मिली तो परिजनों ने अपने सभी रिश्तेदारों और उनके छोटे बेटे के पास फोन कर उनके पहुंचने की सूचना ली। तब जाकर उन्हें मालूम हुआ कि वह अपने बेटे के पास नहीं पहुंचे थे। उसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन करनी शुरू की।

उन्होंने बताया कि खोजबीन के दौरान वे लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उन्हें ट्रेन हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली। उसके बाद परिजन आरा रेल थाना पहुंचे और शव देख उनकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के मुताबिक, मृतक सियाराम के परिवार में पत्नी प्रभावती देवी, दो बेटे अमित कुमार और अरुण कुमार हैं। मृतक के बड़े बेटे अमित कुमार सीआरपीएफ जवान हैं और वर्तमान में झारखंड के लातेहार में पोस्टेड हैं। जबकि उनका छोटा बेटा अरुण कुमार इंजीनियर है और झारखंड के धनबाद में रहता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *