Bihar: ईद की खरीदारी करने गए मासूम बच्चे को बस ने रौंदा, मौके पर मौत; गुस्साए लोगों ने चालक को बेरहमी से पीटा

[ad_1]

Muzaffarpur: Innocent child who went for Eid shopping was crushed by a bus, died on spot

घटनास्थल पर मौजूद लोग और तोड़फोड़ के बाद क्षतिग्रस्त हुई बस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अनियंत्रित सरकारी बस ने एक चार वर्षीय मासूम को रौंद दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बस लेकर मौके से भाग रहे चालक को आक्रोशित लोगों ने पकड़ लिया। फिर उसे बस से खींचकर बाहर निकाला और जमकर पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की। बस के अंदर बैठे यात्रियों को उतार दिया गया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेंहदी हसन चौक का है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

जानकारी के मुताबिक, कुढ़नी प्रखंड क्षेत्र के मनियारी थाना क्षेत्र सोनवर्षा गांव के कुर्बान अली ईद की खरीदारी करने बाजार गए थे। अली बाइक पर अपने चार साल के बेटे को भी साथ ले गए थे। इसी दौरान बैरिया से इमली चट्टी बस स्टैंड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर बैठा हुआ बच्चा अबू बकर गिर गया और बस के नीचे आ गया। इस घटना के बाद बस चालक मौके पर से फरार हो गया।

वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। उन्होंने बस को करीब दो सौ मीटर तक खदेड़कर महामाया स्थान के पास पकड़ा और चालक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान हंगामा और बवाल की स्थिति बनी हुई रही। लोगों ने बस में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से तोड़-फोड़ कर दी।

सूचना मिलने के बाद ब्रह्मपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिर गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे लोग समझने को तैयार नहीं हुए और पुलिस से जमकर नोकझोंक करने लगे। उसके बाद लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गए। हालात बेकाबू होते देख मौके पर एएसपी नगर भानु प्रताप सिंह और डीएसपी टाउन 2 विनिता सिन्हा भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को किसी तरह समझाकर शांत कराया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए।

 

डीएसपी टाउन 2 विनिता सिन्हा ने बताया कि मनियारी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के निवासी कुर्बान अली अपनी बाइक से शहर आए थे। इसी दौरान घटना हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की करवाई में जुटी हुई है। घटना में बस में तोड़फोड़ की गई है। लोग आक्रोशित हो गए थे और आरोपी चालक की पिटाई कर दी थी। मामले में कार्रवाई की जा रही है। आरोपी चालक को हिरासत में लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *