Bihar: उत्पाद विभाग पुलिस ने मुफ्त में गुटखा-सिगरेट न देने पर किशोर को पीटा; शराब बेचने का आरोप लगा पैसे लूटे

[ad_1]

Excise Department Police in Nalanda beat up a teenager for not giving gutkha-cigarettes for free; Looted money

परिजन घायल किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा में उत्पाद पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। मुफ्त में गुटखा और सिगरेट न देने पर दुकान में बैठे एक किशोर के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। मामला बीती रात का है। घटना लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में हुई है। घायल किशोर धर्मेंद्र चौधरी का बेटा सन्नी कुमार (14) है। देर रात परिजन उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे।

पीड़ित किशोर ने बताया कि वह अपने माता-पिता की चाय की दुकान में हाथ बंटाने के लिए शुक्रवार की शाम गया हुआ था। रात करीब आठ से नौ बजे के बीच तीन वाहनों पर से उत्पाद विभाग के कर्मी उतरे और गुटखा का मांगा। उसने स्टार लगे हुए एक पुलिसकर्मी को गुटखा दे दिया। इसके बाद कुछ अन्य सिविल कपड़े में पुलिस वाले उतरे और सिगरेट की मांगी। उसने उन लोगों को सिगरेट भी दे दिया। इसके बाद किशोर ने उनसे पैसों की मांग की। इस पर उन पुलिसकर्मियों ने किशोर पर शराब बेचने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की।

किशोर ने बताया कि घटना के वक्त उसकी मां पानी लाने गई थी। जबकि उसके पिता किसी अन्य काम से बाजार गए हुए थे। मारपीट के उपरांत उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मियों ने दुकान में रखी सिगरेट-गुटखा और करीब पांच हजार रुपये नकद लूट लिए।

दरअसल, धर्मेंद्र चौधरी बड़ी पहाड़ी मोहल्ला मोड़ के पास चाय की दुकान चलाते हैं। इसमें उनकी पत्नी के अलावा उनका बेटा भी उनके काम में हाथ बंटाता है। वहीं, इस मामले में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। न ही कोई अब तक इस प्रकार की शिकायत लेकर पहुंचा है। मामले का पता लगाया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *