Bihar: उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी का PM मोदी पर हमला; कहा- वे सिर्फ भाषण देते हैं, उन्होंने रेल-सेल सब बेच दिया

[ad_1]

Tejashwi Yadav attack on PM Modi; Says He only gives speeches, he sold everything from railways to SAIL

दिवंगत प्रोफेसर रामदेव भंडारी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मधुबनी जिले के झंझारपुर पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उसके बाद उन्होंने पूर्व सांसद दिवंगत प्रोफेसर रामदेव भंडारी की मूर्ति का अनावरण किया। फिर उन्होंने रामनारायण मंडल की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मिथिला के रीति-रिवाज के अनुसार उन्हें पाग दोपट्टा से सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर रामदेव भंडारी के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे बतलाया।

यादव ने कहा कि जब वह (रामदेव भंडारी) सांसद थे, तब हमारे मुंह में सही से दांत भी नहीं आ पाए थे। 16 वर्षों तक वे राज्यसभा के सांसद रहे। राजद के वे मुख्य कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते रहे। हमारे पिताजी के बहुत ही करीबी थे। इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा।

 

‘रेल, सेल… सब को बेच दिया गया है’

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी सिर्फ भाषण देते हैं और उन्होंने क्या काम किया। रेल, सेल… सब को बेच दिया गया है। उन्होंने 15 लाख रुपये गरीब के खाते में देने की बात कही थी। काला धन लाने की बात कही थी, कुछ नहीं ला पाए। ललित मोदी और नीरव मोदी जैसे लोग बैंक लूटकर विदेश चले गए और चौकीदार ने क्या किया, सिर्फ चौकीदारी करते रहे।

 

‘मुद्दों की लड़ाई है हमारी लड़ाई’

तेजस्वी ने कहा कि हम यह सवाल पूछते हैं तो क्या हर्ज कर रहे हैं। लोगों में घृणा पैदा की जा रही है। इसीलिए हरा रंग देखकर लोग बताते हैं नफरत फैलाने का काम हम कर रहे हैं। हम मुद्दों की बात करते हैं। हमारी लड़ाई न ही मोदी जी से है और न ही अमित शाह जी से है। हमारी लड़ाई मुद्दों की लड़ाई है। मुद्दों पर हम बात करते हैं, मुद्दों के सवाल पूछने पर लोग कहते हैं कि यह गलत कर रहे हैं।

 

‘भगवान राम को मोदी जी की जरूरत नहीं’

तेजस्वी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाया जा रहा है, हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। यहां तक कि मोदी जी को राम जी से भी बड़ा बताया गया है। भगवान राम को मोदी जी की जरूरत नहीं है, वे तो भगवान हैं। हजारों करोड़ रुपये अयोध्या में खर्च किए जा रहे हैं। उस पैसे से गरीबों को दवाई (अस्पताल) और रोजगार दिया जा सकता था। उन्होंने कहा कि राज्य की जदयू सरकार ने सवा लाख लोगों को एक दिन में नौकरी देने का काम किया है। दोबारा दो लाख के करीब नौकरी शिक्षकों को दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में करीब डेढ़ लाख की नौकरी दी जा रही है। इतना विकास किया जा रहा है।

 

कार्यक्रम में ये नेता-कार्यकर्ता रहे मौजूद

प्रोफेसर भंडारी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पूर्व सांसद तथा केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व सांसद विश्व मोहन मंडल, पूर्व मंत्री राम लखन सिंह, राम रमन, पूर्व विधायक सीताराम यादव, रामाशीष यादव, राजकुमार यादव, पूर्व मंत्री उमाकांत यादव, विधायक भारत भूषण मंडल के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *