[ad_1]

दो लड़कियों ने इस वजह से कर ली आपस में शादी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जमुई में दो लड़कियों ने समलैंगिक विवाह किया है। दोनों के विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों लड़कियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार हम दोनों ने समलैंगिक विवाह किया है। अगर हम दोनों को अलग करने की कोशिश की गई तो हम दोनों जान दे देंगे। मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी गांव की है।
शादी में हुई थी मुलाक़ात
इस संबंध में लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार का कहना है कि डेढ़ साल पूर्व लखीसराय जिले के गेरुआ पुरसुंडा निवासी कोमल कुमारी अपने मामा की शादी में दिग्घी आई हुई थी जहां उसे दिग्घी निवासी निशा कुमारी से उसकी मुलाकात हो गई। दोनों में नजदीकियां बढीं और दोनों नने इस रिश्ते को प्यार का नाम देकर काफी करीब हो गई। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से मोबाइल के जरिए बातें करने लगी। कुछ दिन के बाद जब एक दूसरे के ऊपर प्यार का परवान चढ़ा तो दोनों 24 अक्टूबर को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के एक मंदिर में जाकर राजी खुशी से निशा ने कोमल की मांग में सिंदूर भरकर साथ जीने और मरने की कसम खाली। वही दोनों की शादी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग अचंभित रह गए लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे।
[ad_2]
Source link