[ad_1]

आरोपी सुनील सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के युवाओं को सेना में भर्ती के नाम पर चूना लगा रहे ठग को मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। वह सेना बहाली में ठगी का काम करता था। उसपर करोड़ों रुपए के ठगी के आरोप हैं। ठगी के शिकार हुए सेना बहाली के कई अभ्यर्थियों ने सुसाइड तक कर लिया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील सिंह है। वह पिछले तीन साल से चार राज्यों की पुलिस से बचकर भाग रहा था। 3 साल से पुलिस और प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर आर्मी में बहाली के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुका है।
भीड़ ने टीम पर पथराव कर दिया
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यूपी और हरियाणा की मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है। दरअसल, शुक्रवार देर रात पटना के एस.के.पुरी थाना क्षेत्र के आदि टावर के पास मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। टीम ने लोकल थाने को इस छापेमारी की जानकारी नहीं दी। बिना वर्दी के छापेमारी करने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों ने अपराधी समझ लिया। उन्हें लगा कि यह लोग किसी का अपहरण करने आए हैं। मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम जब सुनील सिंह को गिरफ्तार कर ले जाने लगी तो भीड़ ने टीम पर पथराव कर दिया। इतने में पाटलिपुत्रा थाने की गश्ती गाड़ी वहां पहुंची गई और कड़ी मशक्कत के बाद हरियाणा पुलिस के एक पीएसआई रैंक के अधिकारी समेत पूरी टीम को यहां से बाहर निकाला।
किसी भी तरह के झांसे में ना आए अभ्यर्थी
मामले में डीएसपी लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना दिए पटना में कार्रवाई करने पहुंची हरियाणा पुलिस के पीएसआई विशाल कुमार को लोगों की भीड़ से बाहर निकाल लिया गया है। इधर, मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने पिछले कई साल से सुनील सिंह सेना में बहाली के नाम पर ठग रहा था। उसने करोड़ों रुपये की ठगी की। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सेना में बहाली को लेकर वह ऐसे किसी भी तरह के झांसे में ना आए।
[ad_2]
Source link