Bihar: एम्स निर्माणस्थल पर भाजपा का मंच टूटा, मची अफरा-तफरी; बाल-बाल बचे दरभंगा और मधुबनी के सांसद व विधायकगण

[ad_1]

BJP's stage collapsed at AIIMS construction site, MPs and MLAs of Darbhanga and Madhubani narrowly escaped

महा धरना के दौरान टूटा भाजपा नेताओं का सभा मंच
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के दरभंगा में एम्स निर्माण की मांग को लेकर सोमवार से भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने अनशन शुरू किया गया है। अनशन स्थल पर मंच अचानक से टूटा गया। इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। इस वजह से मंच और उसके आसपास मौजूद भाजपा नेता, कार्यकर्ता तथा पत्रकार खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

मंच पर ज्यादा लोगों के चढ़ने की वजह से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, भाजपा के द्वारा दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर शोभन बाईपास वाली जमीन पर शुरू किए गए अनिश्चितकालीन अनशन और महा धरना कार्यक्रम में मंच पर ज्यादा लोगों के होने कारण मंच टूट गया। इस दौरान दरभंगा और मधुबनी के सांसद व विधायकगण बाल-बाल बच गए। इस दौरान मंच पर बैठे कई भाजपा नेताओं को हल्की चोट भी लगी है। सभास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया है। सभी कार्यकर्ता इधर-उधर भागते हुए दिखे। मंच टूटने के कारण कई पत्रकारों को भी हल्की चोटें आई हैं।

‘जनता को बरगलाने का काम छोड़े बिहार सरकार’

जानकारी के मुताबिक, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने महा धरना को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार राज्य की आठ करोड़ जनता को बरगलाने काम छोड़कर एम्स निर्माण के लिए दो सौ एकड़ जमीन उप्लब्ध कराए। मानक के अनुरूप जमीन का समतलीकरण कराकर बिजली-पानी और समुचित सड़क जो एम्स निर्माण के लिए मानक है, उसे पूरा करा कर दे।

‘एम्स निर्माण के लिए केंद्र का सहयोग कीजिए’

सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार 2015 के बजट में ही 750 बिस्तरों के एम्स अस्पताल के निर्माण के लिए 1,264 करोड़ रुपये निर्गत कर चुकी है। उन्होंने बिहार की सरकार से कहा कि इधर-उधर करना बंद कीजिए और मानक की पूर्ति करते हुए दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए केंद्र सरकार का सहयोग कीजिए। सांसद ने कहा कि हम संपूर्ण राजनीतिक दलों से आग्रह करेंगे कि सभी लोग अपनी-अपनी राजनीति से ऊपर उठकर एम्स निर्माण के लिए केंद्र सरकार का सहयोग करिए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *