Bihar: कमला नदी में हो रही तेजी से बढ़ोतरी, कुछ जगहों पर घुसा पानी; लोगों को सताने लगा बाढ़ आने का डर

[ad_1]

Rapid increase in Kamla river in Madhubani, water entered at some places

कमला नदी में बढ़ा जलस्तर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से मधुबनी की कमला नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कमला बलान नदी झंझारपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। भुतही बलान भी खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जिले के जल अधिग्रहण वाले इलाकों में नेपाल और तराई इलाकों में हो रही बारिश के कारण एक बार फिर जयनगर में कमला नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मंगलवार को सुबह से ही नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी। वृद्धि का क्रम अभी तक जारी है। लोगों को अब बाढ़ का डर सताने लगा है।

पानी की वृद्धि से कमला नदी से सटे जयनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पानी फैलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जयनगर प्रखंड के बेलही दक्षिणी पंचायत के ईसलामपुर मुहल्ला, खैरामाठ, डोङवार पंचायत के डोङवार, ब्रह्मोतर और कोरहिया पंचायत के टेढ़ा गांव में नदी का पानी फैलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि होने और मौसम विभाग द्वारा आगामी दो दिनों तक जिले समेत नेपाल के तराई इलाकों में भारी बारिश होने की जारी चेतावनी के कारण एक बार फिर इलाके के लोगों को संभावित बाढ़ की चिंता सताने लगी है। लोग कमला नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि को जानने के लिए बेचैन होने लगे हैं।

जयनगर के मोहम्मद इरशाद ने बताया कि लगातार नेपाल के क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण कमला नदी में बाढ़ आ गई है। लगातार पानी में वृद्धि हो रही है। लोगों को बाढ़ का खतरा सता रहा है। 13 जुलाई 2019 को कमला नदी में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। हजारों लोग घर से बेघर हो गए थे। करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *