[ad_1]

सड़क पर रोते-बिलखते मृतक के परिजन और प्रदर्शन करते सफाई कर्मचारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार की राजधानी पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा में बुधवार को बिजली का करंट लगने से पटना नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि दो सफाई कर्मचारी घायल हो गए। घटना से नाराज सफाई कर्मचारियों ने पटना बाईपास सड़क को जाम करके जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। गुस्साए कर्मचारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अगम कुआं थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
जानकारी के मुतबिक, बुधवार को पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारी नंदलाल छपरा के नजदीक सफाई कार्य के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वे सड़क किनारे पड़े बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक सफाई कर्मचारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो सफाई कर्मचारी झुलस गए। मृतक सफाई कर्मचारी की पहचान मिथिलेश कुमार (19) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फिर मृतक के शव के साथ पटना बायपास मार्ग को रोक दिया। इसके बाद नाराज सफाई कर्मचारी मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही अगम कुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सफाई कर्मचारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस बीच अगम कुआं थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक सफाई कर्मचारी के परिजन को मुआवजे के रूप में 20 हजार रुपये दिए जा चुके हैं। इसके अलावा जो भी राशि सरकार की तय है, वह भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी गई है।
[ad_2]
Source link