[ad_1]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के गांधी मैदान में TRE 2.0 के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा। शिक्षक नियुक्तिपत्र लेने वालों में करोड़पति, बिजनेसमैन और नौकरीपेशा लोग थे, जिन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्तिपत्र दिया गया। मुजफ्फरपुर निवासी विक्की कुमार जो उत्तर प्रदेश में पुलिस की नौकरी करते थे, वहां उस नौकरी को छोड़कर बिहार में अब शिक्षक बन गये। वहीं 2015 में कौन बनेगा करोड़पति में पांच करोड़ रुपये जीतने वाले पूर्वी चंपारण के सुशील कुमार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों नियुक्ति पत्र दिया गया। झारखंड निवासी जस्ट डायल डॉट कॉम में एरिया सेल्स मैन की नौकरी करने वाली नीलम कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया गया।
अन्य जगहों पर नौकरी छोड़ बन गये अब शिक्षक
तिरहुत की रहने वाली सोनल अग्रवाल उड़ीसा में नौकरी करती थी। अब यह शिक्षिका के रूप में योगदान करेंगी। वैशाली निवासी कुणाल कुमार भोजपुर में मैकेनिकल इंजीनियर थे जो अब शिक्षक की जिम्मेदारी निभाएंगे। भोजपुर की रहने वाली आदित्या कुमारी पुलिस विभाग में कार्यरत थी, जिसे छोड़कर अब शिक्षिका बनकर नौनिहालों का भविष्य बनायेगी। पूर्वी चंपारण की रहने वाली ऋषिता कुमारी संगीत शिक्षिका के रूप में योगदान करेगी। वह एक लोक गायिका हैं। दरभंगा के रहने वाले और जमुई में बैंक की नौकरी कर रहे रणवीर कुमार ने बैंक की नौकरी छोड़ दी है। वह अब एक शिक्षक के रूप में कार्य करेंगे। शेखपुरा जिला की रहने वाली शबनम कुमारी गणित की शिक्षिका बनेंगी। वह बैंक की नौकरी छोड़कर शिक्षक बन रही हैं। बक्सर निवासी मोहम्मद अल्ताफ अली रेलवे में इंजीनियर थे। उन्होंने रेलवे की उस नौकरी को छोड़कर शिक्षक बन गये।
गांधी मैदान में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11-12), माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9-10) एवं प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5) के कुल 96 हजार 823 नवनियुक्त शिक्षकों में से 12 शिक्षकों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
[ad_2]
Source link