[ad_1]

घटनास्थल पर छानबीन करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया गांव में एक युवक की चाकू से गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मृतक का शव उसके घर से कुछ दूरी पर मिला है। मृतक की पहचान बुचेया गांव निवासी दिवंगत बृजकिशोर पांडेय के बेटे राकेश पांडेय (32) के रूप में हुई है। वहीं, इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, राकेश कुमार पांडेय जम्मू कश्मीर में एक निजी कंपनी में काम करता था। 12 अप्रैल को वह अपने रिश्तेदार बिट्टू पांडेय के साथ जम्मू कश्मीर जाने के लिए सीवान जंक्शन से ट्रेन पकड़ने वाला था। इससे पहले 10 अप्रैल (बुधवार) की रात किसी का फोन आया और वह अपने घर से बाहर निकल गया।
परिजनों ने बताया कि आधी रात को अजीब सी आवाज आई, लेकिन नींद में होने की वजह से वह कुछ समझ नहीं पाए। इसी बीच गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने बुचेया गांव में सती स्थान के पास शव मिलने पर शोर मचाया। हम लोग वहां पहुंचे तो राकेश कुमार पांडेय का शव निकला। उसके बाद से परिवार वालों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अभय कुमार रंजन और थानाध्यक्ष हरेराम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल फोन और कई आपत्तिजनक सामान मिले, जिसके आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई है।
पुलिस अनुसार चाकू से गला रेतकर युवक हत्या की गई है और हाथ की उंगली भी काट ली गई है। प्रथम दृष्टया इस मामले में प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि राकेश कुमार पांडेय की अभी शादी नहीं हुई थी। तीन भाइयों में वह मंझला था। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link