[ad_1]

अपहृत छात्र आदित्य राज
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के बेतिया में कोचिंग जा रहे एक छात्र का अपहरण कर लिया गया है। अपह्रत किशोर नौवीं वर्ग का छात्र है, जो भाजपा नेता का बेटा है और रामकृष्ण स्कूल में पढ़ाई करता है। बुधवार की सुबह आठ बजे वह साइकिल से कोचिंग के लिए जा रहा था, जिसका अपहरण कर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और इलाके में सनसनी फैल गई। इसके साथ ही लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। फिर अचानक छात्र का फोन आ गया और उसे सकुशल बरामद कर लिया गया।
कोचिंग जाते वक्त हुआ अपहरण
जानकारी के मुताबिक, अपह्रत छात्र की पहचान भाजपा नेता वीरेंद्र राय के बेटे आदित्य राज (14) के रूप में की गई है। उसका अपहरण कोचिंग जाने के दौरान अपराधियों ने रास्ते से ही कर लिया। वहीं, सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इधर, एसपी अमरकेश डी ने बताया कि अपहरण का मामला नहीं है। बच्चा खुद से कहीं गया हुआ है। सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
‘एक होटल के पास कुछ लोग छोड़कर चले गए’
पुलिस ने अपह्रत आदित्य को सकुशल बरामद कर लिया है। आदित्य की साइकिल और स्कूल बैग सड़क किनारे गिरा मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी थी और सीसीटीवी खंगाल रही थी। बेतिया एसपी अमरकेश डी ने तुरंत एक टीम गठित कर मामले की जांच में तेजी लाने की बात कही। उसके बाद पुलिस ने हर जगह नाकेबंदी कर दी। इसी बीच अपहृत छात्र ने घर वालों को फोन कर जानकारी दी कि मुझे पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी में एक होटल के पास कुछ लोग छोड़कर चले गए हैं।
[ad_2]
Source link