Bihar: खगड़िया सदर अस्पताल में छात्रों ने OPD की बंद, सरकार-अस्पताल प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी, रखी ये मांग

[ad_1]

OPD closed in Khagaria Sadar Hospital, students raise slogans against government-hospital administration

प्रदर्शन करते पैरा मेडिकल के विद्यार्थी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के खगड़िया में बुधवार की सुबह सदर अस्पताल परिसर में पैरा मेडिकल के विद्यार्थयों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। सैकड़ों विद्यार्थी अस्पताल के गेट की सीढ़ी पर बैनर-पोस्टर लेकर बैठ गए। इस वजह से पिछले कई घंटों से ओपीडी में मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा था। सुबह डॉक्टर से परामर्श लेने आए कई मरीज निराश होकर लौट गए।

विद्यार्थियों ने राज्य सरकार से शीघ्र पारा मेडिकल काउंसिल की गठन करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि लंबित परीक्षा अतिशीघ्र ली जाए और परीक्षाफल प्रकाशित किया जाए। उन्होंने प्रतिमाह मिलने वाली 15,00 रुपये की इंटर्नशिप राशि भी देने की मांग की है।

प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने शिक्षकों के समय पर नहीं आने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि शिक्षक क्लास में समय पर नहीं आते हैं। शिक्षक के लेट आने से क्लास में पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती है। साथ ही उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि ओपीडी में भी डॉक्टर समय पर नहीं आते हैं। इससे ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग जाती है। अंत में कई मरीज डॉक्टर से परामर्श लिए बिना मायूस होकर लौट जाते हैं।

सदर अस्पताल में विद्यार्थियों के प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने किसी तरह विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। हर दिन ओपीडी में लगभग 700 मरीज इलाज कराने आते हैं। आधे से अधिक समय तक ओपीडी बंद रहने से लगभग 300 मरीज बिना इलाज कराए निराश होकर लौट गए। इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि इमरजेंसी सेवा चलती रही।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *