[ad_1]

सड़क जाम कर विरोध जताते परिजन और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के रोहतास जिले में एक अधेड़ किसान की बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या कर दी। यह घटना कोचस के सहायक थाना परसथुआ ओपी क्षेत्र के चितैनी गांव के बधार की है। बताया जा रहा है कि चितैनी निवासी किसान बबन भगत अपने खेत पर फसल की पटवन कर रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी। वहीं, हथियार भी पास के आहर से बरामद हुआ है।
घटना की सूचना मिलने के बाद परसथुआ ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरा-मोहनिया पथ को जाम कर दिया। इसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाने की कोशिश करने लगी। गुस्साए परिजन और ग्रामीण अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
ऐसी चर्चा है कि मोटर चोरी करने आए चोरों ने किसान की हत्या की है। हालांकि अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन इस हत्या से किसानों में आक्रोश है और ग्रामीण सहमे हुए हैं।
[ad_2]
Source link