[ad_1]

Covid Case In Indore
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
गया जिले में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दर्जनों लोगों का कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक विदेशी पर्यटक का कोरोना पॉजिटिव निकलना और गलत पता लिखवाना भी परेशानियों का सबब बन गया है।
नहीं मिला संक्रमित विदेशी
बीते दिन शनिवार को एक बौद्ध श्रद्धालु सहित जिले के बेलागंज प्रखंड के चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इस संबंध में गया के सिविल सर्जन रंजन कुमार ने बताया कि गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बीते दिन एक विदेशी पर्यटक का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था। जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरी ओर बेलागंज प्रखंड के चार लोगों की जांच रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितों का सैंपल जीनोम फ्रीक्वेंसी के लिए पटना भेजा गया है।
विदेशी पर्यटक का पता निकला गलत
बीते दिन गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर जिस विदेशी पर्यटक का कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था उसके द्वारा दर्ज कराया गया पता गलत निकला। कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जब उसके द्वारा जांच के दौरान दिए गए एड्रेस पर पता किया गया तो होटल में उस नाम का कोई भी गेस्ट नहीं पाया गया। मालूम हो कि कोविड जांच के लिए सैंपल देने के दौरान दिए गए पता में बोधगया स्थित शांति बुद्धा होटल दर्ज कराया गया था।
बड़ी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका
कोविड संक्रमित व्यक्ति के ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी नहीं होना कोरोना के संक्रमण को न्योता देना है। बोधगया में वर्तमान में विदेशी पर्यटकों की भरमार है। ऐसे में उक्त विदेशी पर्यटक जिस जगह जाएगा वहां उसे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है।
अब तक नहीं आई पटना से जांच रिपोर्ट
गया के सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन कुमार सिंहका कहना है कि कुछ दिनों के अंदर करीब 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें एक दर्जन मरीज का सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग भेजा गया है। लेकिन पटना से अब तक एक भी सैम्पल का रिपोर्ट नहीं आई है।
दो विदेशी सहित 18 कोरोना पॉजिटिव
गया के सिविल सर्जन डॉक्टर रंजन कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों में जांच के दौरान मैं म्यांमार देश के एक नागरिक समेत 18 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
[ad_2]
Source link