[ad_1]

पार्टी कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता गिरिराज सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय मंत्री सह भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने सनातन धर्म और उसके प्रतीकों पर विपक्षी नेताओं की टीका टिप्पणी और उनके रुख को लेकर जुबानी हमला किया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के मंत्री ने पहले ही रामायण के पन्ने फाड़े हैं और गाली दी है। अखिलेश यादव के महामंत्री ने भी रामायण को गाली दी है। ‘घमंडिया’ गठबंधन ने सोच लिया है कि हिंदुओं और सनातन को अपमानित करना है। तमिलनाडु में स्टालिन के बेटे और उनकी पूरी टीम ने सनातन को गाली दी। लेकिन कांग्रेस सहित नीतीश और लालू भी मुंह पर चाभी (ताला) लगाकर चुप रहे।
‘छी है ऐसे लोगों पर’
भाजपा नेता ने कहा कि अब बिहार में तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि मंदिर की जगह पर ही अस्पताल बनाएंगे। उनके मंत्री मंदिर को गुलामी का प्रतीक बता रहे हैं। छी है ऐसे लोगों पर और ऐसे लोगों को डूब कर मर जाना चाहिए। भारत की ताकत सनातन है। हम सनातनी हिंदू अध्यात्म की वजह से ही हमें वाल्मीकि, शबरी और ऐसे-ऐसे संत मिले, जिन्होंने भारत को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया।
‘पूरे गठबंधन को भुगतना पड़ेगा खामियाजा’
गिरिराज ने आरोप लगाया कि मुसलमान को खुश करने के लिए यह लोग (विपक्षी नेता) ऐसी बातें बोलते हैं। लेकिन इसका खामियाजा उनके पूरे गठबंधन को भुगतना पड़ेगा। हम लोग तलवार लेकर लड़ाई नहीं लड़ते और आने वाले दिनों के चुनाव में भारत के हिंदू और सनातनी तेजस्वी यादव की जुबान बंद कर देंगे।
भाजपा नेता ने कहा कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो यह 500 सालों के गुलामी के बाद सनातनी हिंदू का पुनर्जागरण होगा। यह बात आरजेडी सहित तमाम गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रही है, इसीलिए देश में अशांति फैलाने का षड्यंत्र रच रहे हैं।
[ad_2]
Source link