Bihar: गृह मंत्री अमित शाह के आरोप पर सीएम नीतीश का पलटवार, कहा- अंड-बंड बोलते रहते, बिहार का कोई ज्ञान नहीं

[ad_1]

CM Nitish Kumar targets Home Minister Amit Shah; Grand Alliance, I.N.D.I.A., Darbhanga AIIMS, Opposition Unity

सीएम नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केंद्रीय गृह मंत्री ने झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उनपर कई आरोप भी लगाए। बख्तियारपुर में अमित शाह के आरोप के सवाल पर मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पटलवार किया। उन्होंने कहा कि मैं इन लोगों के किसी बात पर ध्यान नहीं देता हूं। वह आते हैं अंड-बंड नहीं बोलते रहते हैं। उनको बिहार का कोई ज्ञान है। बिहार में कितना विकास हुआ है, कितना काम हो रहा है, इसकी उनको जानकारी है? उनके बिहार की या देश की कोई जानकारी है? इन लोगों को ऐसे ही बोलने की आदत है। अंड बंड बोलते रहते हैं। उनलोगों का कोई वैल्यू ही नहीं है। एनडीए परेशान है। हम जो पूरा विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं न इसलिए घबराहट में है।

गृह मंत्री का आरोप- नीतीश कुमार के कारण एम्स का काम रुक गया

दरभंगा एम्स पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने कारण ही साढ़े 12 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स का काम रुक गया। मैं नीतीश कुमार से कहा हूं कि एक बार एम्स के लिए जो जमीन आपने दिया है उससे झुककर थोड़ा छूने की कोशिश कीजिए। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू-नीतीश की सरकार में अपराधी एक्टिव हो गए हैं। जंगलराज बढ़ता ही जा रहा है। इसका एक ही समाधान है कि बिहार और देश में भाजपा की सरकार बनाना।

लालू और नीतीश की जोड़ी तेल और पानी जैसी है

लालू और नीतीश की जोड़ी तेल और पानी जैसी है। मैं नीतीश जी से कहता हूं तेल और पानी में तेल का कुछ नहीं होता बल्कि पानी मैला हो जाता है। आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है वह आपको हाशिये पर ला देगा। सालों तक इस गठबंधन, कांग्रेसियों और लालू जी ने राममंदिर निर्माण को रोक कर रखा। जनवरी 2024 में अयोध्या में राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *