Bihar: गोपालगंज में दिव्यांग मजदूर के घर में लगी आग, दो मासूम भाइ-बहन की जलकर मौत, परिजनों में हाहाकार

[ad_1]

Bihar: Fire broke out in house of a disabled laborer in Gopalganj, two innocent children burnt to death

घर जलने के बाद का दृश्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक आग भड़क उठी, जिसमें झोपड़ी नुमा दो घर जलकर राख हो गए। वहीं, इस घटना में दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई। घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि दिव्यांग बृजेश महतो अपने घर परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मजदूरी करते हैं। रोज की तरह मजदूरी करने गए हुए थे। इसी बीच अचानक उनकी झोपड़ी नुमा मकान में आग लग गई।

पीड़ित ने बताया कि बगल के एस्बेस्टस की छत वाले मकान में दो बच्चे सोए हुए थे। आग लगने के बाद स्थानीय लोग आग पर काबू पाने के लिए मदद करने लगे। इसी बीच आग ने अरविंद महतो के घर को भी आगोश में ले लिया और बृजेश महतो के एस्बेस्टस वाले मकान ने भी आग पकड़ ली, जिसमें बच्चे सोए हुए थे।

वहीं, जलता हुआ मकान देखकर जब बच्चों की नींद खुली तो वह डर के मारे पलंग के नीचे छिप गए। इसी बीच मकान भरभराकर उनके ऊपर गिर गया, जिसमें दबकर बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो आग और भी घरों में फैल सकती थी। वहीं, सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची। लेकिन इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने आग को नियंत्रित कर लिया था।

जानकारी के मुताबिक, इस घटना में जिन दो मासूम बच्चों की हृदय विदारक मौत हुई है, उनमें ईशानी (5) और कुलदीप (2) शामिल हैं। दोनों मृतक बृजेश महतो के ही बच्चे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिसमें एक बकरी सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि मोहम्मदपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृत बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *