Bihar: गोपालगंज में बाइक से जा रहे बाप-बेटी पर नीलगाय ने लगाई छलांग, बाइक सवार की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल

[ad_1]

Nilgai jumps on father and daughter going by bike in Gopalganj, bike rider died, girl seriously injured

सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सारण प्रमंडल में गोपालगंज सीवान एनएच-531 पर बृंदावन गांव के पास नीलगाय से टकराकर बाइक सवार बाप-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दोनों घायलों को राहगीरों और डायल 112 की पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने हथुआ बुजर्ग गांव निवासी सुरेंद्र भगत को मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक की बेटी रानी कुमारी का गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज चल रहा है। दोनों किसी काम से गोपालगंज जा रहे थे।

 

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह सुरेंद्र भगत अपनी बेटी के साथ बाइक से गोपालगंज के लिए निकले थे। जैसे ही दोनों गोपालगंज सीवान एनएच-531 पर बृंदावन गांव के पास पहुंचे, अचानक एक नीलगाय ने बाइक के ऊपर से छलांग लगा दी। नीलगाय के छलांग लगाने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जहां से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंच गए। सूचना पर थावे थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सुरेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, सुरेंद्र की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *