[ad_1]

गोली से घायल मरीज का PMCH में नहीं हुआ इलाज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजखंड गांव में घर में सो रहे बुजुर्ग घुरण पाल को बदमाशों ने सुप्तावस्था में दो गोली मार दी थी। एक गोली उनके बांये आंख के पास लगी थी, जबकि दूसरी गोली उनके दाहिने हाथ में लगी थी। जख्मी बुजुर्ग की बेटी समतोला देवी ने बताया कि सदर अस्पताल से उनके पिता को डीएमसीएच भेजा गया था। डीएमसीएच में उनका प्राथमिक उपचार किया गया साथ ही उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
चालकों के हड़ताल के कारण वह अपना पैसा खर्च कर किसी तरह पीएमसीएच पहुंचे तो वहां के डॉक्टर ने आई विभाग में जाने को कहा। जब वे अपने पिता को लेकर पीएमसीएच के आई विभाग में गई तो वहां के डॉक्टर ने बिना देखे आईजीएमएस में जाने को कहा।
डॉक्टरों ने कहा बेड नहीं है
समतोला देवी ने कहा कि जब वे लोग किसी तरह आईजीएमएस पहुंचे तो वहां के डॉक्टर ने कहा कि यहां बेड नहीं है, इसलिए भर्ती नहीं किया जा सकता। जिसके बाद रात वह लौटकर समस्तीपुर आ गई। रात समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में रही जहां करीब पांच हजार रुपए ले लिया गया। अब उनके पास पैसा नहीं है जिस कारण वह पुन: सदर अस्पताल पहुंची है।
डीएस ने क्या कहा
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार ने कहा कि पटना से लौटकर मरीज को परिजन सदर अस्पताल ले कर आये हैं, यहां उपलब्ध सुविधा के अनुसार उपचार किया जा रहा है। मरीज को गोली लगी थी।
[ad_2]
Source link