[ad_1]

मृतक चनमा कुमार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के नालंदा में एक युवक की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामला कराइपरसुराय थाना क्षेत्र के विनसा सलेमपुर गांव स्थित खनुआपर खंधा का है। मृतक की पहचान सलेमपुर गांव निवासी वासु पासवान के बेटे चनमा कुमार (26) के रूप में की गई है। परिजन रविवार की सुबह शव के पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे।
घटना को लेकर मृतक के परिजन ने बताया कि शनिवार की रात करीब नौ बजे अज्ञात व्यक्ति घर से बुलाकर चनमा कुमार को अपने साथ ले गया था। जहां कुछ समय बाद उसके सिर में गोली मार हत्या कर दी गई। उन लोगों को उसी व्यक्ति के द्वारा घटना की जानकारी मिली जो चनमा को घर से बुलाकर ले गया था। फिलहाल परिजन घटना की वजह नहीं बता रहें हैं। उनका कहना है कि चनमा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। गोली किसने और क्यों मारी है, इसका पता नहीं चल सका है।
मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घर से करीब एक किलोमीटर दूर 15 मिनट में ही घटना को वारदात दिया गया है। चर्चा है कि शराब पार्टी में बुलाकर युवक को ले जाया गया था। जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवक की गोली मार हत्या कर दी गई।
कराइपरसुराय थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटनास्थल से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हत्या के कारणों पर सस्पेंस बना हुआ है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link