Bihar : चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड का नामजद आरोपी 259 दिन बाद झारखण्ड में धराया, किया चौंकाने वाला खुलासा

[ad_1]

Bihar News : The accused named in the famous Nilesh Mukhiya murder case arrested from Jharkhand, bihar police

निलेश मुखिया काण्ड का नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना के चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड के नामजद अभियुक्त गोरख राय को पुलिस ने झारखंड से दबोच लिया है। इस हत्या में शामिल दो अन्य नामजद आरोपी पप्पू राय और धप्पू राय अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ये दोनों भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड में अबतक शूटर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

वर्चस्व जमाने के लिए करवाई गई थी नीलेश मुखिया की हत्या 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा का कहना है कि पुलिस ने चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड में अबतक शूटर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गये अजय राय उर्फ विशाल कुमार से कड़ी पूछताछ के दौरान उसने बताया कि नीलेश मुखिया हत्या का षड्यंत्र करने वाला मुख्यरूप से पप्पू, धप्पू और गोरख राय थे। निलेश मुखिया की हत्या कराने के लिए इन लोगों ने ही 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी। इसी मामले में गोरख राय को पुलिस ने झारखण्ड के लोहरदगा जिले से गिरफ्तार किया है। पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि पुलिस के द्वारा कड़ी पूछताछ के दौरान गोरख राय ने निलेश मुखिया हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गोरख ने बताया कि विगत 8-10 सालों से दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी, जिसमें नीलेश मुखिया इनलोगों पर भारी पड़ रहा था। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *