Bihar : चलती ट्रेन के बाहर खिड़की में लटक कर 2 किलोमीटर यात्रा; जान पर आफत मोल लेने की वजह भी जानें

[ad_1]

purse thief traveled two kilometers hanging from the train window in bihar, beaten after reaching station

पर्स चोरी कर भागने के चक्कर में जान पर आफत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय में चलती ट्रेन में चोरी करके लटक कर भगाने का प्रयास कर रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ कर चलती ट्रेन में लटका दिया। चोर को ट्रेन में लटकते हुए लोगों ने वीडियो बनाकर, सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से चोर को यात्रियों ने ट्रेन में लटका दिया है, जबकि कुछ लोगों ने उसे पकड़ रखा है ताकि कहीं वह चलती ट्रेन से गिर न जाय।

ऐसे फंस गया चोर 

मामला 30 अगस्त 2023 का बताया जा रहा है। यात्रियों का कहना है कि कटिहार से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन (नंबर 05263) पर बरौनी फ्लैग में चोर ने चलती ट्रेन में एक महिला का बैग लेकर भागने लगा। जैसे ही उस चोर पर यात्रियों की नजर पड़ी तो लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चोर उस वक्त वहां से फरार हो गया। बाद में एक व्यक्ति ने बछवारा जंक्शन से 2 किलोमीटर पीछे फिर उस चोर को देखा तो उस व्यक्ति ने दुसरे यात्री को बताया। इसी बीच हेमंत कुमार नामक एक युवक ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह चोर अपने जान को जोख़िम में डालकर गेट खोलकर चलती ट्रेन में खिड़की पर लटक गया। ट्रेन काफी तेज थी इस वजह से वह भाग नहीं पाया। खिड़की में लटकते ही लोगों ने उसे पकड़ लिया। पकड़ाते ही वह चोर जोर जोर से रोने लगा और छोड़ देने की गुहार लगाने लगा। यात्रियों ने उसका हाथ खिड़की के अंदर खींचकर पकड़ा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।  

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *