[ad_1]

शोकाकुल परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नालंदा में बुधवार की सुबह पड़ोसी ने एक बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। मामला सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाह मोहल्ले का है। मृतक मोहम्मद सराज का बेटा मोहम्मद शफीक (9) है।
मोहम्मद शफीक के मौसा ने बताया कि बच्चा घर के बाहर जैसे ही खेलने के लिए निकला, तभी पड़ोसी मोहम्मद फिरोज ने चाकुओं से गोद उसे जख्मी कर दिया। आरोपी ने शरीर में आधा दर्जन से अधिक वार चाकू गोद लहूलुहान कर दिया। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल परिजन किसी भी पुरानी रंजिश से इनकार कर रहे हैं।
मोहम्मद शफीक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और वह चौथी क्लास में पढ़ता था। आरोपी कतरीसराय प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग रहा था। लेकिन मोहल्ले वालों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस को हवाले कर दिया।
सिलाव थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि नाली में पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link