[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में मुखिया पति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले में सिंघिया थाना पुलिस ने माहे गांव के मुखिया पति दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया है। दरअसल, चॉकलेट चोरी के आरोप में पिछले दिनों एक किशोर की खंभे से बांधकर पीटा गया था। साथ ही उस पर पानी का फोर्स भी मारा गया था।
एसपी विनय तिवारी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि चॉकलेट चोरी के आरोप में किशोर की पिटाई और अमानवीय व्यवहार के मामले में दुकानदार मोती साहू और उसके बेटे अमरदीप शाह के अलावा मुखिया पति दिलीप सिंह को भी आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेजा जा रहा है।
भारी भीड़ के सामने की गई थी किशोर की पिटाई
मुखिया पति पर क्या है आरोप
एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मुखिया पति को पंचायत के लिए बुलाया गया था। लेकिन मुखिया पति ने किशोर पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया था। जुर्माना की राशि नहीं दिए जाने के बाद दुकानदार और उसके बेटे ने पहले किशोर को बांधा। फिर करीब एक घंटे तक पिटाई की। साथ ही उसके चेहरे पर मोटर के पानी का लगातार फोर्स मारा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे, लेकिन किसी ने भी किशोर को नहीं बचाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
किशोर की बांधकर पिटाई के मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के आधार पर इस मामले में माहे गांव के दुकानदार मोती साहू और उसके बेटे अमरदीप कुमार के अलावा पंचायत के मुखिया पति दिलीप सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने तत्काल दुकानदार और उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
[ad_2]
Source link