Bihar : छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी करेंगे बिहार के यह आईएएस अधिकारी; इनकी जिम्मेदारी कौन संभालेंगे- आया आदेश

[ad_1]

Bihar: This IAS officer of Bihar will do election duty in Chhattisgarh; Secretariat, Assembly Elections

पटना सचिवालय (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। बिहार सरकार की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। उनके स्थान पर जो अधिकारी उनके विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे, इसका भी इस अधिसूचना में जिक्र कर दिया गया है। 

संजय कुमार अग्रवाल को गन्ना उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1998 बैच के अधिकारी नर्मेदश्वर लाल को छत्तीसगढ़ विधानसभा में आम निर्वाचन कार्य के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सीनियर आईएएस अधिकारी नर्मेदश्वर लाल गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव पद पर हैं। इसलिए उनकी कार्य समाप्ति के बाद और वापस अपने पद पर योगदान देने की तिथि तक भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2002 बैच के अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल (सचिव कृषि विभाग, परिवहन विभाग) को गन्ना उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है। 

मिजोरम विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करेंगे गिरिवर दयाल सिंह

वहीं  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के अधिकारी गिरिवर दयाल सिंह को मिजोरम विधानसभा में आम निर्वाचन कार्य के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। आईएएस अधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ईखायुक्त के पद पर हैं। इसलिए उनकी कार्य समाप्ति के बाद और वापस अपने पद पर योगदान देने की तिथि तक भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी आलोक रंजन घोष (निदेशक, कृषि) को ईखायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *