Bihar: छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा की मां पर गंड़ासे से हमला, स्थिति गंभीर; युवती पर भी चाकू से किया वार

[ad_1]

Girl student's mother was attacked with pole axe for opposing molestation in Muzaffarpur, girl also attacked

अस्पताल में भर्ती घायल महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी में छेड़खानी का विरोध करना एक छात्रा और उसकी मां को काफी भारी पड़ गया। रात के अंधेरे में मोहल्ले के तीन युवक घर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने छात्रा की मां पर गंड़ासे से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। छात्रा के चीखने-चिल्लाने पर उस पर भी हमला किया गया, जिसमें उसके हाथ में चोट लगी है। इस दौरान घर के भीतर अफरातफरी की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि महिला पर गड़ासे से कई वार किए गए। उनके सिर में गंभीर चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, छात्रा से इलाके का ही एक युवक लगातार छेड़खानी कर रहा था। वह उसकी छत पर आकर बैठ जाया करता था, जिसे लेकर छात्रा की मां ने विरोध किया था। इसी बात को लेकर उक्त युवक ने छात्रा के घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया। फिलहाल एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

तीन युवकों ने घर में घुस कर किया हमला

जानकारी के अनुसार, छात्रा अलग कमरे में सोई थी। उसकी मां अलग कमरे में थी। इस दौरान तीन युवकों ने घर में घुस कर छात्रा की मां के साथ मारपीट की। फिर, गंड़ासे से लगातार हमला किया। इस दौरान एक युवक ने पीड़िता के ऊपर बैठकर पैर से हाथ दबाए, दूसरे ने पैर पकड़े। इसके बाद सिर पर गंड़ासे से वार करने लगा। इस हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। इस तरह हुए हमले से पूरे घर में चीख-पुकार मच गई। छात्रा की मां कमरे के अंदर फर्श पर खून से लथपथ हालत में पड़ी थी। वहीं, एक आरोपी युवक को छात्रा ने कमरे में बंद कर दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस की महिला भी भागी-भागी मौके पर पहुंची। घटना की सूचना पर कांटी थाना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। मामले में छात्रा ने कांटी थाने में तीन युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन सौंपा है। थानेदार अरविंद प्रसाद ने बताया कि एक आरोपी साकिर खां को गिरफ्तार किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

गहने लेकर भागे आरोपी, छात्रा को उठा लेने की दी धमकी

पीड़िता ने कांटी पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि साकिर खां और सद्दाम खां उसके प्रति बुरी नीयत रखते हैं। दोनों उसका पीछा करते हैं और उसकी छत पर आकर बैठ जाते हैं। इसका विरोध करने पर अहले सुबह मां को गंड़ासे से काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। विरोध करने पर पीड़िता पर भी चाकू से हमला किया गया। हमले के बाद मोहम्मद सद्दाम लगभग दो लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गया। आरोपियों ने छात्रा को उठा लेने की भी धमकी दी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *