[ad_1]

ग्रामीणों के द्वारा पीटे जाते पुलिसकर्मी और थानाध्यक्ष
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में दो पक्षों के बीच चल रहे जमीनी विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस को एक पक्ष ने पुलिसकर्मियों के सामने ही पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी को बचाने की कोशिश करने में एक पक्ष ने उन्हें भी पीट दिया। इस मामले में ओपी अध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
दो पक्षों में हुई मारपीट
मामला सुपौल जिला के लोकहा ओपी थाना क्षेत्र के लौकहा वार्ड नंबर 6 की है। ग्रामीणों का कहना है कि कृष्ण मोहन चौधरी को गांव के ही कल्पना चौधरी से जमीनी विवाद चल रहा था। कल्पना चौधरी ने काली चरण पासवान और मदन पासवान के नाम पॉवर ऑफ एटर्नी बना दिया। रविवार को कृष्ण मोहन चौधरी अपने दूसरे जमीन में धान की रोपनी के लिए ट्रैक्टर लाये थे। तभी कल्पना चौधरी के कुछ लोग वहां पहुंचकर धान की रोपनी करने पर रोक लगाने लगे। इस वजह से वहां दोनों पक्ष एक दूसरे से भीड़ गए। कृष्ण मोहन चौधरी ने तुरंत इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस खेत पर पहुंच दोनों पक्ष को समझाने लगी। लेकिन इसी क्रम में कल्पना चौधरी की तरफ से बुलाये गये लोग अचानक पुलिस पर ही हमलावर हो गये। इस हमला में थानाध्यक्ष निधि गुप्ता सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये।
क्या कहती है पुलिस
ओपीअध्यक्ष निधि गुप्ता का कहना है कि कृष्ण मोहन चौधरी और कल्पना चौधरी के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है जो डीसीएलआर के यहां लंबित है। डीसीएलआर के आदेशानुसार दोनों पक्षों को अपने अपने हिस्से के जमीन पर रहने की हिदायत दी गई थी। लेकिन रविवार को एक पक्ष के कुछ लोग खेत पर बुआई करने चले आये। दूसरे पक्ष के लोगों को इस बात की सूचना मिलते ही उस पक्ष के कुछ लोग वहां पहुंच गये और दोनों के बीच गाली गलौज होने लगा। इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस वहां पहुंच गई और विवाद सुलझाने की कोशिश करने लगी। इसी बीच एक शख्स ने लाठी उठाकर पुलिस जवान को पीटने लगा। पुलिस जवान को मार खाते देख थानाध्यक्ष ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ साथ ओपी अध्यक्ष निधि गुप्ता पर ही टूट पड़े। निधि गुप्ता ने बताया कि उनके साथ भी उनलोगों ने हाथापाई की। इस दौरान उनका दुप्पटा भी खींच लिया। मारपीट के दौरान उनके सिर में भी चोट लगी है। दो जवान भी जख्मी हैं जिसका इलाज कराया जा रहा है।
[ad_2]
Source link