Bihar : जेपी नड्डा के निशाने पर लालू, कहा- पूरा परिवार बेल लेने गया था; सामाजिक न्याय के नाम पर तिजोरी भरी

[ad_1]

JP Nadda targeted Lalu Yadav, Nitish Kumar, Rahul Gandhi, India alliance, spoke on OBC and women reservation.

बापू सभागार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार दोपहर बापू सभागार में अपने संबोधन के दौरान विपक्षी दलों (I.N.D.I.A.) पर जमकर हमला बोला, लेकिन निशाने पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार को रखा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल यूपीए की सरकार में नारी सशक्तिकरण बिल संसद में पड़ा रहा। किसी ने कोई सुध नहीं ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 दिन के अंदर नारी शक्ति वंदन बिल लाया। जाति आधारित गणना पर तंज कसते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आजकल बैकवर्ड-बैकवर्ड की बहुत चर्चा हो रही है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि भाजपा ने सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग के हित में काम किया है। कैलाशपति मिश्र और भाजपा ने ओबीसी वर्ग के लिए कितना कुछ किया। ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम मोदी सरकार ने दिया। उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद उस समय सरकार में थे, अगर उनको चिंता थी तो ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता क्यों नहीं दिलाई? संसद में जितने कांग्रेस के सांसद नहीं है, उससे ज्यादा ओबीसी सांसद भाजपा के हैं। भाजपा सामाजिक न्याय की पार्टी है। 

महागठबंधन सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती है

जेपी नड्डा ने कहा कि सामाजिक न्याय का नारा लगाने वालों ने केवल अपनी तिजोरी भरी। बिहार को पहला एम्स श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने दिया। दूसरा एम्स दरभंगा में नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिया। आज भी दरभंगा एम्स के लिए पैसा रखा हुआ है। जैसे ही इस पर काम शुरू होगा, सरकार पैसा भेज देगी। जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के विकास के लगातार कार्य कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि महागठबंधन सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती है। उन्हें बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। जनता इसबार ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी और भाजपा की सरकार बनाएगी। लालू और नीतीश जेपी के लिए कदमकुआं के चक्कर लगाते रहते थे। आप कहां से चले थे और कहां पहुंच गए? स्व. जय प्रकाश नारायण कांग्रेस और इंदिरा गांधी सरकार के विरोधी थे। लालू जी और नीतीश जी जेपी आंदोलन में कूदे। विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे थे। लालू ने तो अपनी बेटी का नाम मीसा तक रख दिया, क्योंकि इसी एक्ट को लेकर वह जेल गए थे। 

बिहार की सरकार लूट, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण में मस्त है

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा जेपी नड्डा ने कहा कि लालू-तेजस्वी और राबड़ी देवी को कल ही बेल करवा कर आए हैं। बिहार की सरकार लूट, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण में मस्त है। भाई को भाई से लड़ाने में मस्त है। अब ऐसी सरकारों को गुडबाय कहने का समय आ गया है और भारतीय जनता पार्टी को लाने का समय आ गया है। आम आदमी पार्टी का तो एक और विकेट गिर गया। संजय सिंह शराब के मामले में जेल गए। यह सब भ्रष्टचार में डूबे हुए लोग हैं। विपक्षी दल में एक-एक पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि 2024 में संपूर्ण बिहार में जीत हासिल कर फिर से मोदी सरकार बनाएं और 2025 में राज्य के अंदर भी भाजपा की सरकार बनाएं। 

नीतीश कुमार सरकार को तीन यादव, एक कुर्मी मंत्री हटाना पड़ेगा; राहुल गांधी और लालू यादव का फॉर्मूला यही

पहले ये क्षेत्रीय पार्टी बनते हैं और फिर परिवार की पार्टी बन जाते हैं

जेपी नड्डा ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन के पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ये क्षेत्रीय पार्टी बनते हैं और फिर परिवार की पार्टी बन जाते हैं। लेकिन भारत का प्रजातंत्र परिवारवाद को कभी भी प्रश्रय नहीं देगा, विचारधारा को प्रश्रय देगा, इसलिए परिवारवाद पार्टियों का समाप्त होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन तीन आधार पर खड़ा है- पहला- परिवारवाद दूसरा- भ्रष्टाचार तीसरा- तुष्टिकरण। उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश सिंह यादव, स्टालिन और लालू-तेजस्वी पर जमकर हमला बोला।

सम्राट बोले- लालू जी ने अपने परिवार को ही दिया आरक्षण

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद जी कभी किसी दूसरे को आरक्षण नहीं दे सकते हैं। उन्होंने पहला आरक्षण राबड़ी देवी जी को दिया, उन्होंने दूसरा आरक्षण तेजप्रताप यादव जी को दिया, उन्होंने तीसरा आरक्षण तेजस्वी यादव जी को दिया, उन्होंने चौथा आरक्षण अपनी बेटी को दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *