[ad_1]

मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मोतिहारी में एक ही रात में ज्वेलरी की तीन दुकानों में हुई चोरी के बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों थाना क्षेत्र के गश्ती पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही होमगार्ड और सैप जवान को वहां से हटाकर दूसरे थाने में भेजा जा रहा है। आगे एसपी ने जिले वासियों से मीडिया के जरिए अपील की है कि अगर किसी के यहां एक साथ पांच-सात लोगों ने दस दिनों के अंदर कमरा भाड़े पर लिया है या होटल बुक किया है तो नजदीकी थाने या पुलिस लाइन द्वार जारी हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें। सूचना देने वाले के नाम को गुप्त रखते हुए उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा।
एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि एक रात में हुई तीन चोरियों के बाद मामलों की जांच में पता चला है कि तीनों जगह पांच से सात की संख्या में ही चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। इससे साफ होता है कि सभी चोरों ने आकर पहले जगह की रेकी की, फिर घटना को अंजाम दिया। ऐसे में सभी चोर कमरा भाड़े पर लेकर रहे होंगे, फिर घटना को अंजाम दिया होगा। इसलिए जिले वासियों से अपील की गई है कि अगर इस तरह के लोग दिखते हैं, इसकी सूचना हमें जरूर दें।
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित पानी टंकी के पास हाफिज ज्वेलर्स, सुगैली थाना क्षेत्र के श्री ॐ ज्वेलर्स और रेडिमेट एंड ज्वेलर्स दुकान का ताला काट कर लगभग 60 से 70 लाख रुपये के आभूषण की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
[ad_2]
Source link