Bihar : ज्वेलर के बेटे को अगवा कर मार डाला; नौंवी के छात्र को स्कूल से किसी ने बुलाया, 20 लाख की फिरौती मांगी

[ad_1]

Bihar Police failed to control crime, Jewelers son kidnapped, 20 lakh ransom demanded, dead body found

अपहृत छात्र
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेतिया में ज्वेलरी शॉप के मालिक के बेटे आशीष कुमार (14) की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने पहले उसका अपहरण किया फिर ज्वेलर नगर नारायण साह से 20 लाख की फिरौती मांगी थी। अपराधियों ने कैश नहीं देने पर हत्या की भी धमकी थी। इसके बाद ज्वेलर ने पुलिस से बच्चे को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी को हिरासत में लिया। लेकिन, इन सब के बावजूद नौवीं कक्षा के छात्र को बचा नहीं पाई। शुक्रवार सुबह छात्र की लाश  चनपटिया स्टील प्लांट के पीछे मिली तो लोग दंग रह गए। देखते ही देखते यह खबर इलाके में फैल गई। घटना कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रानीपुर रमपुरवा इलाके की है।

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने छात्र की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने अनुसार, इस मामले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य जो भी दोषी होंगे उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बुधवार को ही आशीष का अपहरण हुआ

पुलिस जांच में पता चला कि अपराधियों ने बुधवार को ही आशीष का अपहरण किया गया था।  शाम सात बजे छात्र के पिता नग नारायण साह से फोन पर 20 लाख रुपये फिरौती मांगी गई। रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। मामले की सूचना बच्चे के पिता ने कुमारबाग ओपी की पुलिस को दी और अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही जिस नंबर से फिरौती मांगी गई, उसकी जांच की गई तो पता चला कि सिम मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के ताहिर हुसैन की है। 

बैग और साइकिल स्कूल से ही बरामद

बेतिया एसडीपीओ महताब आलम ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।  आशीष के भाई भोला कुमार ने कहा कि आशीष बुधवार को कुमारबाग हाईस्कूल में गया था। इसके बाद किसी ने उसे बुलाया और वह उससे मिलने गया ऐसी बात सामने आ रही है। छुट्टी के बाद घर नहीं लौटा, जिसके बाद खोज शुरू की गई तो उसका बैग और साइकिल स्कूल में मिला। परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *