Bihar: ट्रेन में ऑपरेशन ‘समय पालन’ के तहत 152 पर कार्रवाई, ‘महिला सुरक्षा’ के तहत 471 पुरुषों को मिला दंड

[ad_1]

East Central Railway takes action on 152 under Operation 'Samay Palan', 471 men punished under 'Women Safety'

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार में पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन खींच कर रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है। इस सिलसिले में पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘समय पालन’ के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ताकि ट्रेनें अनावश्यक रूप से विलंब न हो। वहीं, ऑपरेशन ‘महिला सुरक्षा’ के तहत करीब पौने पांच सौ पुरुष यात्रियों पर कार्रवाई की गई है। इनमें वे पुरुष यात्री शामिल हैं जो आरक्षित डिब्बों में सफर करते हैं।

जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन ‘समय पालन’ के तहत पिछले सप्ताह 21 से 27 अगस्त तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन खींचने के आरोप में 152 लोगों को हिरासत में लिया गया। इन लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई। ऑपरेशन ‘समय पालन’ के तहत इन सात दिनों में सर्वाधिक 50 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गए जबकि सोनपुर मंडल में 42, समस्तीपुर मंडल में 25, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 18 और धनबाद मंडल में 17 लोगों को हिरासत में लिया गया।

इसी तरह, महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर ऑपरेशन ‘महिला सुरक्षा’ के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया। ऑपरेशन ‘महिला सुरक्षा’ के तहत पिछले सप्ताह 21 से 27 अगस्त तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 471 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया। इनमें सर्वाधिक 271 लोग दानापुर मंडल में जबकि पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 107, सोनपुर मंडल में 62 और समस्तीपुर मंडल में 31 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *