Bihar: डायल 112 टीम पर चोरी करने का आरोप, मॉल से सामान लेकर निकल रहे थे, तभी ऐसा हुआ; पुलिस यह बात कह रही

[ad_1]

Bihar News: Patna Police accused of stealing goods from the mall, City SP said - the allegation is wrong

इसी गाड़ी से बरामद हुआ सामान।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना पुलिस पर चोरी का गंभीर आरोप लगा रहा है। आरोप यह है कि राजीव नगर थाना इलाके में डायल 112 की पुलिस टीम बंद मॉल से सामान लेकर जा रही थी। इसी बीच लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर डायल 112 की पुलिस टीम रोक लिया। गाड़ी की तलाशी ली तो दैनिक उपयोग के सामान मिले। स्थानीय लोगों ने 4 पुलिसकर्मियों को वहीं रोक लिया। इसके बाद राजीव नगर थाना को मामले की जानकारी दी। वहीं पटना पुलिस का कहना है कि जांच में पाया गया कि कहीं से भी यह चोरी का मामला नहीं है। सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मियों से गलती यह हुई कि बगैर बिल के सामान लिया। इसलिए 2 महिला समेत 4 पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 

मॉल के मालिक ने लगाया चोरी का आरोप

वहीं रैपिड बाजार मॉल जिस मकान में हैं, उसके मालिक वीरेंद्र कुमार हैं। उन्होंने कहा कि मॉल के रेंट का पैसा बाकी था। कई दिनों से किराया मांगने के बाद भी नहीं मिला। किराया जब ढाई लाख रुपये पहुंच गया तो मैंने इसके लिए दबाव बनाया। इसके बाद मॉल के मालिक रंजन कुमार ने ढाई लाख चेक दिया। लेकिन, यह चेक बांउस हो गया। इसके बाद मैंने मॉल पर ताला लगवा दिया। मंगलवार देर रात पुलिस वाले आए, उन्होंने कहा कि जरूरी सामान चाहिए। इसके बाद उन लोगों सामान दे दिया गया। उनलोगों ने पैसा बुधवार को देने की बात कही। अचानक मॉल के मालिक पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर सामान चोरी का आरोप लगा दिया। 

पुलिस ने कहा- चोरी का आरोप गलत है

पुलिस के अनुसार, डायल 112 की गाड़ी मॉल के पास ही ड्यूटी पर रहती है। इसी दौरान मॉल की ओर से कहा गया कि आज ऑफर निकला है। सस्ते दाम पर सामान मिल रहा है। इसलिए पुलिसकर्मियों ने सस्ते दाम पर सामान खरीद लिया। मॉल की ओर से बिल अगले दिन देने की बात कही। यही बात है। चोरी का आरोप गलत है। यह पूरी तरह से मकान मालिक और मॉल मालिक के बीच का विवाद है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *