Bihar: डीएमसीएच परिसर में जल जमाव से मरीज और तीमारदार परेशान; पिछले तीन दिन से हो रही बारिश ने बिगाड़ी सूरत

[ad_1]

Due to continuous rains for 3 days, patients and attendants are worried due to water logging in DMCH premises

डीएमसीएच का पूरा परिसर हुआ जलमग्न
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल DMCH के औषधि विभाग, शिशु रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, ओपीडी, प्राचार्य कार्यालय, अधीक्षक कार्यालय सहित पूरा परिसर जलमग्न हो गया है। जल जमाव की वजह से इलाज करने पहुंचे मरीज और उनके परिजन और स्वास्थ्य कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में चारों तरफ जल जमा होने के कारण कोई भी सामान लाने के लिए परिजन नाले के गंदे पानी में से होकर आ-जा रहे हैं।

मरीज का इलाज कराने आए तीमारदार ने कहा कि डीएमसीएच परिसर में जल जमाव हो जाने के कारण काफी परेशानी हो रही है। चारों तरफ गंदी पानी लगा हुआ है। मरीज के कारण बार-बार इसी गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ता है। इस कारण हम खुद बीमार पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि इस गंदे पानी में आने-जाने में हमेशा डर बना रहता है। दिन में आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं है। लेकिन रात में काफी डर लगा रहता है, क्योंकि पानी में सांप के अलावा कई प्रकार के जहरीले जंतु भी रहते हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए सरकार को सोचना चाहिए।

इधर, डीएमसीएच के उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि रात भर बारिश होने के कारण शिशु रोग विभाग, मेडिसिन विभाग, गायनिक विभाग, अधीक्षक कार्यालय, ओपीडी सहित कई विभागों में जल जमाव हो गया है। उन्होंने कहा कि जल जमाव के कारण मरीज, परिजन और डीएमसीएच के डॉक्टर व कर्मी को आने-जाने में परेशानी हो रही है। नगर निगम की ओर से लगातार पंप चल रहा है। हम लोग जल निकासी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द डीएमसीएच परिसर से जल जमाव खत्म हो जाए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *