[ad_1]

लाल घेरे में दिखे डीएमसी के प्रिसिंपल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा मेडिकल कालेज में शिशु रोग विशेषज्ञों के कॉन्फ्रेंस के दौरान गेस्ट हाउस में हुई शराब पार्टी के खुलासे के बाद डीएमसी के प्राचार्य डॉ के.एन. मिश्रा सामने आए। रविवार को कैमरे पर आकर उन्होंने बयान दिया। कहा कि मेरे द्वारा कोई शराब का सेवन नहीं किया गया। अगर कोई साबित कर देगा मैं तुरंत अपने पद को छोड़ दूंगा। उन्होंने वीडियो अपने शामिल होने पर कहा कि मेरा फोटो और वीडियो तो लोगों कहीं मिल जाएगा। किसी ने मेरे फोटो वीडियो का गलत इस्तेमाल किया है। फोटो एडिटेड लग रही है। मुझे तो न्यूज चैनल और अखबारों से जानकारी मिली है। इस पेडिकोन कॉन्फ्रेंस काफी डॉक्टर्स दिल्ली, मुम्बई, गुजरात से आये हुए है जिन्हें शहर के कई होटलों से लेकर गेस्ट हाउस तक में इनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। अब उनका सामान चेक करना सम्भव नहीं है।
509 से ज्यादा डॉक्टर बाहर से आये हुए हैं
डीएमसी के प्राचार्य डॉ के.एन. मिश्रा ने कहा कि अब घटना सामने आई है तो हम तीन से चार जांच कमेटी बना रहे हैं। यह कमेटी हमें तीन दिनों में जांच कर रिपोर्ट देगी की शराब कैसे और किसके द्वारा गेस्ट हाउस में लाया गया। अभी गेस्ट हाउस में पेडिकोन चल रहा है जिसमें करीब 509 से ज्यादा डॉक्टर बाहर से आये हुए हैं। जो हैदराबाद , मुम्बई दिल्ली से उनके यहां तो फ्री है अब शराब वो लोग लेकर की कौन लेकर आय यह जांच का विषय है। हमारे यहां तो बंदी है यह बात सबको पता है इस कॉन्फ्रेंस बाहर के ही डॉक्टर ज्यादा आये हुए हैं। यहां गेस्ट हाउस का रूम जिन डॉक्टरों को ठहरने के लिए दिया गया जिन्हें होटल में जगह नही मिली थी।
यहां शराब किसने लाई, इसकी जांच चल रही
जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव द्वारा शराब शराब का अड्डा बनाने के मामले पर प्राचार्य ने कहा कि कैसे कहा जाय कोई यहां के डॉक्टर शराब पीते हुए पकड़े जाय या किसी को पीते हुए देखे तो फिर हमसे कहे। यह पेडिकोन कोई डीएमसीएच की संस्था नहीं है यह आईएपी की संस्था है। इस संस्था में दरभंगा के जितने डॉक्टर हैं उससे चार गुना ज्यादा बाहर के डॉक्टर हैं। गेस्ट हाउस से शराब बरामदगी के मामले में भी उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि यहां शराब किसने लाई। उन्होंने अपने शराब पार्टी में शामिल होने के मामले पर कहा कि मेरे फ़ोटो का किसी गलत इस्तेमाल किया है। किसी द्वारा कही का वीडियो कहीं लगाकर गलत इस्तमाल किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे डॉक्टरों के विषय मे पूछने पर उन्होंने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link