Bihar : तमिलनाडु जा रहे CM नीतीश कुमार, स्टालिन से मिलेंगे; विपक्षी एकता की बैठक में आने का देंगे न्यौता

[ad_1]

Bihar News: CM Nitish Kumar going to Tamil Nadu, will meet MK Stalin; Opposition unity meeting, Congress

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विपक्षी एकता की बैठक से 3 दिन पहले यानी आज सीएम नीतीश कुमार तमिलनाडु जा रहे हैं। नीतीश कुमार वहां से सीएम एमके स्टालिन से मिलेंगे। उनके साथ डिप्टी सीएम भी तमिलनाडु जा रहे। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि की स्मृति में उनके पैतृक शहर तिरुवरूर में बनाए गए कलैगना कोट्टम का शुभरंभ करेंगे। 

यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही

बताया जा रहा है कि विपक्षी एकता की बैठक से पहले नीतीश और स्टालिन की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि नीतीश कुमार एमके स्टालिन को विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण देने जा रहे हैं। यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इधर, सियासी गलियाारे में यह चर्चा है कि एमके स्टालिन कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। इसलिए सीएम नीतीश कुमार खुद तमिलनाडु जाकर उनसे बात करेंगे और विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण देंगे। 

अब तक इन राज्यों के मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं सीएम नीतीश

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कई नेताओं से मिल चुके हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *