Bihar: तीन दिन से लापता इंटर की छात्रा का शव कुएं में मिला, घर में कोहराम; पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी

[ad_1]

Begusarai: Dead body of Inter student, missing for three days, found in a well, chaos in family

मृत छात्रा मुस्कान कुमारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने तीन दिन से लापता इंटर की छात्रा के शव को कुएं से बरामद किया है। छात्रा का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल वार्ड नंबर एक की है। मृत छात्रा की पहचान सिंघौल वार्ड नंबर 1 निवासी ठाकुर की बेटी मुस्कान कुमारी के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले छात्रा अचानक घर से लापता हो गई थी। घर वालों द्वारा छात्रा की काफी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। बाद में परिजनों द्वारा थक-हार कर सिंघौल थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। वहीं, मंगलवार को जब लोग कुएं के पास गए तो उससे काफी बदबू निकल रही थी। जब लोगों ने नजदीक पहुंचकर उस कुएं में झांखकर देखा तो छात्रा का शव उसमें पड़ा मिला। इसके बाद इसकी सूचना सिंघौल थाना पुलिस को दी गई।

सूचना पर सिंघौल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस कुएं से छात्रा मुस्कान कुमारी के शव को बाहर निकल गया। फिलहाल इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि छात्रा मुस्कान कुमारी ने इंटर की परीक्षा दी थी, जिसमें उसका नतीजा भी काफी अच्छा आया था। लेकिन अचानक तीन दिन पहले मुस्कान कुमारी लापता हो गई थी। उसके बाद आज पुलिस ने उसका शव कुएं से बरामद किया है। फिलहाल पुलिस सारे बिंदुओं पर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *