Bihar : तेजस्वी यादव ने भाजपा पर कसा तंज, कहा- हनुमान जी हैं भाजपा से नाराज

[ad_1]

Bihar: Tejashwi Yadav taunted BJP, said- Hanuman ji is angry with BJP

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हनुमान जी भाजपा से नाराज हैं। उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार पर कहा कि यह हार केवल भाजपा और मोदी जी की ही नहीं है बल्कि यह पूंजीवाद की हार है। तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के सभी सहयोगियों की हार हुई है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव से देश भर में एक संदेश गया है कि अगर सब मिलकर लड़े तो हम जीत सकते हैं।

कर्णाटक में सरकारी एजेंसी की भी हुई है हार

तेजस्वी यादव ने सरकारी एजेंसियों पर भी खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि  कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सरकारी एजेंसियों की भी हार हुई है। एजेंसियां भी केंद्र सरकार के कहने पर विपक्षी दलों को दबाने के लिए इस्तमाल किये गये।

कर्णाटक चुनाव ने दी सीख

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि देश भर में यह संदेश भी गया है कि हमलोग अगर मजबूती से एक साथ खड़े रहें तो आने वाले चुनाव में भाजपा को हम बुरी तरह से पटखनी दे सकते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव जिस तरह से विपक्षी दलों को गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं कामयाबी भी मिलती जा रही है। इसलिए हम सभी दल अपना स्वार्थ त्याग कर एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो निश्चित रूप से भाजपा को हरा देंगे।

दंगा फसाद करवा रही भाजपा

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर दंगा फसाद कराने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज की मौजूदा सरकार जिस तरह से देश भर में लोगों को आपस में लडवा रही है, हर तरफ दंगा फसाद करवा रही है, महंगाई बढ़ी है, ऐसे में इन्हें सबक सिखाने के लिए हम लोग एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की तरह हनुमान जी की गदा अब देशभर में घूमेगी।

जहां हमारा समय उपयोगी होगा वहीं देंगे अपना समय 

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भेजे गए निमंत्रण पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जनता की सेवा और काम करने में अपना समय लगा रहे हैं। जहां हमारा समय उपयोगी होगा वही हम अपना समय देंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *