Bihar: तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से मानसिक रूप से कमजोर बुजुर्ग की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

[ad_1]

Bihar The havoc of high speed a mentally weak elderly person died due to collision with an unknown vehicle

अज्ञात वाहन की टक्कर से मानसिक रूप से कमजोर बुजुर्ग की हुई मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जमुई-मलयपुर मुख्य स्थित कृत्यानंद विद्यालय के समीप बुधवार की देर रात तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने एक वृद्ध को टक्कर मार दी। इस दौरान बुजुर्ग की हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मलयपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।

अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर निवासी रंजीत कुमार सिंह (52) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक दिमागी रूप से कमजोर था। जिसका इलाज झारखंड राज्य के रांची से चल रहा था और अक्सर वह घर से बिना बताए बाहर निकल जाता था। बुधवार की देर रात भी घर से पैदल ही निकला था। जिसको जमुई-मलयपुर मुख्य स्थित कृत्यानंद विद्यालय के समीप किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क किनारे पड़ा था। इस दौरान राहगीरों की नजर बुजुर्ग पर पड़ी तो इसकी सूचना मलयपुर थाने को दी गई।  सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े बुजुर्ग को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *